ऐतिहासिक रामनवमी की शोभायात्रा निकलेगी 28 मार्च को

 जौनपुर। ऐतिहासिक रामनवमी का पर्व विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मनायी जायेगी जिसके उपलक्ष्य में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। इसी संदर्भ में चहारसू चैराहे पर सुबाष गर्ग के प्रतिष्ठान पर डा. भइया जी वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई जहां कोषाध्यक्ष श्रवण चैरसिया ने बताया कि आगामी 28 मार्च की सायं 5 बजे जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन से मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली जायेगी जो सुतहट्टी बाजार, कोतवाली, चहारसू, शाही पुल, ओलन्दगंज होते हुये कजगांव पड़ाव पर पहुंचकर पूजन-अर्चन के पश्चात् समाप्त हो जायेगी। श्री चैरसिया ने बताया कि शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा, बैण्ड-बाजा, आकर्षक झांकी के अलावा अखाड़े आदि भी रहे हैं तथा पूरे शोभायात्रा का संचालन कोतवाली चैराहे पर नियंत्रण कक्ष से होगा। इसी के मद्देनजर पूरे शहर में ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाया जायेगा। इस दौरान सुरक्षा, सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं के संदर्भ में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से अपील किया गया कि पूर्व की भांति समुचित व्यवस्था किया जाय। अन्त में संरक्षक सुशील वर्मा एडवोकेट ने जनपद की समस्त स्वयंसेवी संगठनों, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों और नागरिकों से अपील किया कि उक्त पर्व पर अपनी सहभागिता निभायें। इस अवसर पर मुन्ना लाल सेठ, राजकुमार सेठ, सुबाष गर्ग, संतोष कुमार, मनोज सोनी, संजीव चैरसिया सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 7390461817084475447

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item