
जौनपुर। हजरत सैयद अब्दुल्लाह चार शाह ‘पड़गब्बे बाबा’ का 8वां सालाना उर्स एवं मेला जश्न-ए-गौसुलवरा आगामी 26 मार्च को शाह का पंजा शरीफ हुसेनाबाद में मनाया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुये असगर रजा मंसूरी ने बताया कि उक्त तिथि को आयोजित कार्यक्रम के क्रम में गुस्ल मजार शरीफ प्रातः 7 बजे, कुरआनख्वानी 11 बजे, चादर गागर बाद नमाज असर के साथ जलसे का प्रोग्राम बाद नमाजे एशा साढ़े 8 बजे से होगा।इसी तरह महफिल-ए-शमां कौव्वाली रात 12 बजे से होगा जिसके दूसरे दिन 4 बजे सुबह से कुलशरीफ होगा जहां ओल्माए कराम की तकरीर व नातख्वानी होगी। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम सफल बनाने की अपील किया है।