26 मार्च को होगा बाबा का 8वां सालाना उर्स

जौनपुर। हजरत सैयद अब्दुल्लाह चार शाह ‘पड़गब्बे बाबा’ का 8वां सालाना उर्स एवं मेला जश्न-ए-गौसुलवरा आगामी 26 मार्च को शाह का पंजा शरीफ हुसेनाबाद में मनाया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुये असगर रजा मंसूरी ने बताया कि उक्त तिथि को आयोजित कार्यक्रम के क्रम में गुस्ल मजार शरीफ प्रातः 7 बजे, कुरआनख्वानी 11 बजे, चादर गागर बाद नमाज असर के साथ जलसे का प्रोग्राम बाद नमाजे एशा साढ़े 8 बजे से होगा।इसी तरह महफिल-ए-शमां कौव्वाली रात 12 बजे से होगा जिसके दूसरे दिन 4 बजे सुबह से कुलशरीफ होगा जहां ओल्माए कराम की तकरीर व नातख्वानी होगी। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम सफल बनाने की अपील किया है।

Related

पूर्वांचल 6481806342062896702

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item