
जौनपुर । मुख्य कोषाधिकारी संजय कुमार राय ने जनपद के सभी आहरण वितरण अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वित्तीय वर्श के अधीन बजट एवं लेखा सम्बन्धी प्रक्रिया तथा वित्तीय अनुषासन के सम्बन्ध में शासनादेश वित्तीय वर्ष 2014-15 में उपलब्ध बजट के सापेक्ष कोषागार में प्रस्तुत किये जाने सम्बन्धित लम्बित विलो का वास्तविक विवरण को उच्चाधिकारियों को भेजा जाना हैं। उन्होने निर्देशित किया कि हरहालत मंे निर्धारित प्रारूप पर सूचना कोषागार को अधिकृत कार्मिक द्वारा 25 मार्च को प्रातः 10.30 बजे तक कोशागार कार्यालय में उपलब्ध करादे। सूचना का प्रारूप जिन्हे प्राप्त नही हुआ है वे कोषागार कार्यालय से सम्र्पक कर प्राप्त करले। ई-पेमेन्ट की प्रणाली लागू होने के फलस्वरूप 31 मार्च को रात्रि 8.00 बजे तक ही बिलो का पारण/एथराईजेशन कोशागार स्तर से किया जायेगा।