
जौनपुर। शीराज ऐ हिन्द सरजमी के एक और होनहार युवक ने देश में जिले का नाम रौशन किया है। हुसेनाबाद मोहल्ले के निवासी विकाश चंद्र श्रीवास्तव के पुत्र आशीष श्रीवास्तव ने आई ई एस की परीक्षा में 24 वां स्थान प्राप्त किया है।उनकी इस सफलता से उनकी माता मधुबाला श्रीवास्त भाई राहुल श्रीवास्तव समेत पूरे मोहल्ले में खुशी की लहर व्याप्त हो गया