
जौनपुर। इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में सत्र 2015 में प्रवेश के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों से परिचय के लिए सभा आयोजित की गई। इस मौके पर कुलपति प्रो.पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि इग्नू एक अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय है। आज के वैश्विक परिदृश्य में ऐसे संस्थान से शिक्षा ग्रहण करना एक गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इग्नू के पाठ्यक्रम से छात्र कौशल विकास एवं व्यक्तित्व विकास कर के सुनहरे रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इसके पहले इग्नू क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी के निदेशक डा.अश्वनी कुमार ने दीप जलाकर सभा का शुभारंभ किया। सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा.संजय कुमार ने बताया कि इग्नू द्वारा 226 पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है जिसमें न्यूनतम एवं अधिकतम अवधि निर्धारित है। जून और दिसम्बर माह में सत्रांत परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है। संचालन डा.एचसी पुरोहित ने किया। डा.आशुतोष कुमार सिह ने छात्रों को अध्ययन केंद्र के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।परिचय सभा में डा.मानस पांडेय, सुशील कुमार, अमित वत्स, राकेश, राज कुमार आदि उपस्थित थे।