
जौनपुर । कलेक्ट्रेट सभागार मंे जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में यूनिसेफ एवं विकास, स्वास्थ्य एवं शिक्षा अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई । जिसमें यूनिसेफ के अधिकारी सुखपाल कौर नें बताया कि किशोरियो में पहली माहवारी होना उनके जीवन चक्र में एक मील का पत्थर होता है। यह ‘किशोेरी से स्त्री बनने की ओर पहला कदम है। इसलिए माहवारी एवं उससे जुड़ी साफ- सफाई के समुचित प्रबंधन की जानकारी, किशोरियों के प्रजनन स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है। जनक समिति के अध्यक्ष डा0 जनक त्रिपाठी ने बताया कि किशोरियो आशा व आॅंगनवाडी कार्यकत्र्री से इस विषय पर बातचीत करने में सहज नहीं महसूस करती। माहवारी का असर लड़कियों के नियमित स्कूल जाने और सामान्य जीवन जीने पर भी पड़ता है। समिति द्वारा रामपुर विकास खण्ड में 200 गावों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव को निर्देशित किया कि रामपुर एवं खुटहान विकास खण्ड मंे किशोरियों को आशाओं के माध्यम से नीली गोली प्राप्त मात्रा मंे उपलब्ध कराये। पीडी सतेन्द्र नाथ चैधरी को निर्देशित किया कि महिला समूहो की सूची प्राप्तकर कार्यवाही करे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंरमहंश यादव को निर्देशित किया कि तहसील स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम यूनिसेफ के सहयोग से कराया जाये। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि महिला समूहों की मांग पर पात्रता जाॅच कराकर मानक के अनुसार शौचालय बनवाये। यूनिसेफ के अधिकारी ने विकास कार्यक्रमो के प्रचार प्रसार में पूरा सहयोग देने का अश्वसन दिया। इस अवसर पर सुखपाल कौर यूनिसेफ अधिकारी लखनऊ,हर्षिता जिला कोआर्डिनेटर, असलम प्रोगाम प्रबन्धक आदि उपस्थित रहे।