
जौनपुर। लायंस क्लब द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच व मोतियाबिन्द आपरेशन शिविर आयोजित किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुये संस्थाध्यक्ष सै. मो. मुस्तफा ने बताया कि अंधत्व निवारण व नेत्र ज्योति प्रदान करने के उद्देश्य से 15 मार्च को मल्हनी पड़ाव पर प्रातः 11 बजे से नेत्र जांच शिविर लगेगा जहां जांचोपरांत जिनकी आंखों में मोतियाबिन्द होगा, बाद में उनका निःशुल्क आपरेशन करते हुये उन्हें लेंस भी लगाया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक संजय श्रीवास्तव व डा. अमित पाण्डेय ने जनपदवासियों से उक्त निःशुल्क शिविर का लाभ उठाने की अपील किया है।