कसौधन समाज का होली मिलन 15, गोजए का 16 को
https://www.shirazehind.com/2015/03/15-16.html

कसौधन वैश्य समाज जौनपुर इकाई का होली मिलन समारोह 15 मार्च दिन रविवार को दोपहर 1 से 5 बजे तक मनाया जायेगा जो श्री गोसाई रामलीला मैदान (उर्दू बाजार) मंे मनेगा। यह जानकारी देते हुये अध्यक्ष अभिषेक कसौधन ने बताया कि उक्त समारोह के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गंगाराम कसौधन हैं। इसी क्रम में कलेक्टेªट कर्मचारी संघ द्वारा 17 मार्च दिन मंगलवार को सायं 4 बजे होली मिलन समारोह मनाया जायेगा जो कलेक्टेªट प्रेक्षागृह में होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये जिलाध्यक्ष शिवमोहन श्रीवास्तव ‘नवाब’ ने बताया कि उक्त समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी हैं। स्वर्णकार कारीगर संघ का होली मिलन समारोह 15 मार्च को दोपहर 12 बजे से हनुमान घाट पर स्थित संघ भवन पर सुनिश्चित है।