137 लोगों की आंखों की गई जाँच

  जौनपुर। लायन्स क्लब  द्वारा अन्धत्व निवारण तथा नेत्र ज्योति प्रदान करनें के उद्देश्य से स्थान नकी फाटक मल्हनी पडाव पर नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें लगभग 137 लोगों की आंखों की जांच की गई। जिसमें 24 लोगों की आखों में मोतियाबिन्द चिन्हित किया गया जिनकी आंखों का आपरेशन कर लेन्स 19 तारीख को लगाया जायेगा।
     संस्थाध्यक्ष सै0 मो0 मुस्तफा ने आये हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि यदि आंखों में रौशनी है तो इन्सान के जीवन में भी प्रकाश है इसलिए आंखों के प्रति विशेष सावधानी बर्तें क्योकि आज मानव ने तीव्र मस्तिष्क के बल पर भौतिक दुनिया में जो भी उपलब्धियां प्राप्त की है वह दृष्टि के अभाव में असम्भव था।
     डा0 सुभाष सिंह ने कहा कि नियमित रुप से आंखो को स्वच्छ पानी से धोना चाहिए। आंखों को धूल, धुआं, धक्का एवं अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाना चाहिए। कम रौशनी में पढने या लिखने का कार्य नहीं करना चाहिए। लगातार किसी भी वस्तु पर धयान केन्द्रित नहीं करना चाहिए। कम्प्यूटर स्क्रीन को देर तक देखनें से कम्प्यूटर विजन सिंड्रोम हो सकता है इसलिए आप छोट-छोटी बातों का ध्यान रखें तो आंख न केवल जीवन भर आप का साथ देगी बल्कि इसकी स्वास्थ एवं खुबसूरती भी बनी रहेगी।
     डा0 अमित पाण्डेय ने कहा कि आखांे की ज्योति कम होना, आंखो के आस-पास केले घेरे होना यह सब कमजोर आंख के लक्षण हैं। आंखो के पूर्ण स्वस्थ रखने के लिए आंखों का व्यायाम करें, पलकों को झपकाते रहे ऐसा करने से आंखो की पर्त गीली रहती है तथा पूरी नीद लें।
     कायक्रम संयोजक संजय श्रीवास्तव रहे। इस अवसर पर शीया इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सै0 मो0 हसन ‘नसीम’, सचिव, राधेरमण जायसवाल, अनिल बैंकर, डा0 क्षितिज शर्मा, डा0 एम0एम0 वर्मा, डा0 वी0एस0 उपाध्याय, मो0 अब्बास, शाहिद हुसैन, शकील अहमद, मनोज चतुर्वेदी, महेन्द्रनाथ सेठ, गोपीचन्द्र साहू, सोमेश्वर केसरवानी, राकेश श्रीवास्तव अदि लोग उपस्थित रहे।

Related

खबरें 1474566653681738980

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item