शुुभारंभ पर डाकघर से बिके 11 मोबाइल

जौनपुर। भारतीय डाक विभाग व पेन्टल टेक्नोलाजी लिमिटेड के सौजन्य से पेन्टा मोबाइल बिक्री का शुुभारंभ प्रधान डाकघर में किया गया। प्रथम ग्राहक एसएम जमाँ सेवानिवृत्त प्रवर अधीक्षक डाकघर वाराणसी को डाक अधीक्षक  प्रभाकर त्रिपाठी ने मोबाइल सेट बाक्स एवं सिमकार्ड सैांपा।  प्रधान डाकघर से बिक्री हेतु प्राप्त 11 मोबाइल सेट एवं सिम की बिक्री शुभारम्भ के एक घण्टे के भीतर ही हो गयी। डाक अधीक्षक  ने बताया कि पेन्टा मोबाइल की बिक्री मडि़याहूँ उप डाकघर एवं  प्रधान डाकघर से की जाती है। डुवेल सिम पेण्टा मोबाइल सेट में आइडिया कम्पनी का सिम एवं किसी अन्य सिम को लगाया जा सकता है साथ ही साथ हैण्डसेट में व्हाट्सएप, इनबिल्ड मल्टीमीडिया, गेम्स, गाने, न्यूज, रेडियो एफएम, एसएमएस0, व्लूटूथ, मेमोरी कार्ड, डिजिटल कैमरा,  स्पीकर, एलईडी टार्च, की सुविधा है। रू0 1199  के भुगतान में रू0 1200 मिनट का आइडिया नेटवर्क का टाकटाइम भी मुफ्त है। अग्रिम बुकिंग रू0 300 तीन सौ जमा करके भी करायी जा सकती है। डाक अधीक्षक ने बताया कि व्यवसाय विकास के अन्तर्गत डाक विभाग के काउण्टर्स से मोबाइल बिक्री, पतंजलि योगपीठ के साहित्य, स्नैपडील,  से सामानो का आयात एवं गौराबादशाहपुर, एवं खुटहन डाकघर से रेलवे टिकट बिक्री का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। सहायक डाक अधीक्षक पीआर सरोज, पोस्टमास्टर, आनन्द श्रीवास्तव, रामलोचन सोनकर, सर्वेष सिंह , आरके मिश्र, डाक निरीक्षक अजय कुमार, मो0 सलीम, राजेन्द्र प्रसाद यादव, हरिशंकर यादव आदि मौजूद रहें।
फोटो 01- प्रधान डाकघर में मोबाइल विक्री का शुभारं

Related

जौनपुर 2994912967202063179

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item