100 से अधिक बार अपनी पीड़ा सुनाने वाला व्यक्ति हुआ हताश

डीएम-एसपी से शिकायत कर अपराध करने की दे डाली चेतावनी
    जौनपुर। अपनी पीड़ा को लेकर 100 से अधिक प्रार्थना पत्र दे चुके पीडि़त व्यक्ति ने जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक से मिलकर लिखित रूप से शिकायत करते हुये न्याय की गुहार लगायी है। इस बार तो उसने शासन-प्रशासन को चेतावनी भी दे डाली है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपराध करने पर मजबूर हो जायेगा। पीडि़त व्यक्ति पंवारा थाना क्षेत्र के सरायबीका गांव निवासी हरिशंकर पुत्र स्व. राजाराम सरोज है जो ग्राम प्रधान सहित गांव के ही कुछ दबंग लोगों के अत्याचार से परेशान है। उसका आरोप है कि उपरोक्त लोग उसका घर, जमीन, गृहस्थी आदि पर कब्जा कर लिये हैं जिसके चलते वह दर-दर की ठोंकरे खा रहा है। 9 अप्रैल 2012 से सड़क पर आये पीडि़त का कहना है कि अपनी पीड़ा को लेकर वह थाना पुलिस, तहसीलदार, उपजिलाधिकारी, जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक सहित सभी थाना व तहसील दिवस में लिखित रूप से गुहार लगा चुका है लेकिन आज तक उसे न्याय नहीं मिला। अलबत्ता उसे विपक्षियों द्वारा आये दिन धमकी अवश्य मिल रही है। पूरी तरह से हताश हुये पीडि़त ने जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक पुनः लिखित रूप से शिकायत करते हुये इस बार चेतावनी दिया कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो मजबूर होकर वह अपराध करने पर मजबूर हो जायेगा तथा इसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Related

जौनपुर 4185922993552253371

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item