दो दिन के भीतर उपलब्ध होगी यूरिया खाद : DM
https://www.shirazehind.com/2014/12/dm_17.html
जौनपुर। डीएम सुहास एलवाई की अध्यक्षता मेें आज कलेक्ट्रेट सभागार मे किसान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमे जिलाधिकारी ने खाद ,बीज, धान क्रय केन्द्र ,सिंचाई ,नलकुप ,विद्युत, पशुपालन, भमि संरक्षण, मृदा परीक्षण ,नावार्ड , बैंक आदि के अधिकारियों से किसानो की समस्याओं की जानकारी प्राप्त किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये । जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह को यूरिया खाद के लिए प्रमुख सचिव कृषि को उपलब्ध कराने के लिए आज ही मेरे हस्ताक्षर से पत्र प्रेषित किया जाय। श्री सिंह ने बताया कि 2600 यूरिया की रैक दो दिन में उपलब्ध हो जायेगी। इस अवसर पर डी0डी0ओ0 तेज प्रताप मिश्र, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 आई0 ए0 खान , मुख्य राजस्व अधिकारी अरविन्द कुमार पान्डेय, अपर जिलाधिकारी गंगराम गुप्त, पी0डी0 सत्येन्द्रनाथ चैधरी, ए0आर0कोपरेटिव आर0के0 सिंह डी0पी0आर0ओं ए0के0सिंह ,अधि0 अभियन्ता विद्युत आर0डब्लू पौल, सिंचाई एस0के0 सिंह सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।