सूखी नहरों से सिचाई बाधित

जौनपुर। रबी फसल की सिंचाई के लिए क्षेत्र के किसान परेशान हैं। इसकी मुख्य वजह नहरों में पानी न आना है। अगर यही स्थिति बरकरार रही तो बरसठी क्षेत्र के किसानों को रबी की फसल की बोआई पर निश्चित तौर पर संकट पैदा हो सकता है। क्षेत्र के फसलों की सिंचाई नहरों पर ही निर्भर है। एक माह पूर्व से ही क्षेत्र की नहरों में पानी आना बंद हो गया है। नहरें सूखी पघ्ी हैं। दरारें आ गई हैं। नहर में पानी न आने से सबसे बघ्ी समस्या का सामना किसानों को करना पड़ रहा है। जिनके पास पंप सेट एवं निजी मशीन है वे लोग तो किसी तरह अपना कार्य कर ले रहे हैं लेकिन जिन किसानों के पास यह व्यवस्था सुलभ नहीं है, उनके सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस समस्या से कान्हवंशीपुर, हरद्वारी, कारो, पुरेसवा, कान्हपुर, निगोह, हरीपुर, परियत, आलमगंज आदि गांवों के किसान परेशान हैं। नहर विभाग के एसडीओ ने बताया कि जल्द पानी आने की उम्मीद है।

Related

खबरें 2325866085995310011

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item