जौनपुर का ऐतिहासिक चेहल्लुम गमगीन माहौल में हुआ सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_914.html
जौनपुर। शिराज-ए-हिन्द जौनपुर के ऐतिहासिक चेहल्लुम की मजलिस शनिवार को इस्लाम चैक पर हुई जहां सबसे पहले सोजखानी हुई जिसके बाद अंजुमन जौनपुरी सा. ने मरसिया पेश किया। तत्पश्चात् मौलाना सै. नदीम रजा जैदी फैजाबादी ने मजलिस को खिताब करते हुये इमाम हुसैन व उनके परिवार सहित साथियों पर कर्बला में हुये जुल्मो-सितम को पढ़ा तो माहौल गमगीन हो या। बाद खत्म मजलिस इमामबाड़े से फूलों से लदी ऐतिहासिक तुरबत निकाली गयी जसको देखकर लोग रोते हुये मन्नतें मांगे। रात में रखे ताजिये व तुरबत का यह जुलूस मुतवल्ली सै. नजमुल हसन जैदी व इन्तेजामकार सै. असगर हुसैन जैदी के नेतृत्व में अंजुमन गुलशने इस्लाम के हमराह बेगमगंज स्थित सदर इमामबाड़े में पहुंचकर समाप्त हो गया। बीते शुक्रवार से शुरू यह कार्यक्रम शनिवार को ताजिये व तुरबत को सदर इमामबाड़े में दफन के साथ समाप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन सै. कबीर हसन जैदी ने किया। इस अवसर पर सै. नजमुल हसन जैदी, सै. असगर हुसैन जैदी, मौलाना सै. सफदर हुसैन जैदी, मु. मुस्तफा शम्सी, शाहिद मेंहदी, कबीर जैदी, शब्बीर हसन, लाडले जैदी, जफर अब्बास जैदी, कमर हसनैन दीपू, आरिफ हुसैनी, हैदर अब्बास, आफताब, कमर जौनपुरी, अली मो. बहादुर, अली शब्बर सहित सैकड़ों मौजूद रहे।