दर्जनों शायरों ने रात को किया रोशन एवं समाज को दिया संदेश

जौनपुर। जनपद के खेतासराय क्षेत्र के भदेठी गांव में आल इण्डिया मुशायरा का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन सूबे के कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने करते हुये कहा कि हमारे देश की संस्कृति, रीति-रिवाज, रहन-सहन आदि की दुनिया में अनोखी पहचान है। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि फैयाज अहमद ने कहा कि हमारी परम्परा में तमाम खूबियां हैं। बशर्ते इन्हें बिखेरने की जरूरत है। इस दौरान शायर अफजल मंगलौरी ने ‘गुनाहगार हूं दर पे अपने बुला लो’ व ‘ऐ खुदाई के रहबर मदिने के बाली’ सहित अन्य पंक्तियों के माध्यम से खुदा की अदालत का नजारा पेश किया। तत्पश्चात् इमरान प्रतापगढ़ी ने ‘मत जोड़ो आतंकवाद का नाम मदरसों से’ व ‘पाक को नापाक करो’ को पेश करके मदरसों के तालीम में आतंक के छाया को रोकने पर जोर दिया। रामिश जौनपुरी ने ‘जुल्म ढाना हमें नहीं आता मुहब्बत ही फरियाद है’ पेश किया तो रूखसार बलरामपुरी, शमां सुल्तानपुरी, अल्ताफ जिया, लता हया, राहत इन्दौरी, अनवर जलाल, मजहर आसिफ ने अपनी पेशगी से पूरी रात को रोशन कर दिया। कार्यक्रम का संचालन अनवर जलालपुरी ने किया। इस अवसर पर नासिर जमाल, हाजी फैयाज, हाफिज इत्फाक, अरशद खान, तौकिर आजमी, इकरार अहमद, दीपक सिंह माण्टो, रमेश शुक्ल, धीरेन्द्र यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। अन्त में अन्सार अहमद के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम में आयोजक व युवा सपा नेता मो. जावेद सिद्दीकी ने समस्त अतिथियों व आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

खबरें 2302801597743577988

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item