अब जनपद के डाग ओनरों को नहीं पड़ेगा भटकनाः सीएमओ

  जौनपुर। पालतू कुत्तों के उपचार, आपरेशन, टीकाकरण (वैक्सीनेशन) सहित अन्य सुविधाएं अब जनपद में एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो गयी। ऐसे में अब डाग ओनरों (कुत्ता पालने वालों) को महानगरों में जाकर भटकना नहीं पड़ेगा। जिन सुविधाओं के लिये डाग ओनरों को वाराणसी, इलाहाबाद, लखनऊ सहित अन्य जगहों पर जाना पड़ता था, अब यह सारी सुविधाएं जनपद में ही उपलब्ध हो गयी हैं। उक्त बातें नगर के मछलीशहर पड़ाव पर खुले आर्या डाग क्लीनिक का फीता काटकर उद्घाटन करते हुये मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. आई.ए. खान ने कही। उन्होंने बताया कि यह जनपद की पहली निजी डाग क्लीनिक है। इसी क्रम में डा. सुनील सिंह व डा. मनोज कुमार ने बताया कि उनके द्वारा सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी। इस मौके पर उपस्थित डाग ओनरों ने इस क्लीनिक के खुलने से काफी हर्ष महसूस किये। इस अवसर पर डा. राजेश सिंह, डा. एसएन सिंह, डा. अजय सिंह के अलावा तमाम चिकित्सक, समाजसेवी, पशुपालक आदि उपस्थित रहे। अन्त में डा. सुनील सिंह व डा. मनोज कुमार ने समस्त अतिथियों व आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

खबरें 3528840689361047850

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item