जौनपुर में आज फिर गिरा हाई टेंशन तार पुआल सहित ट्रैक्टर खाक
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_812.html
जौनपुर। बदलापुर क्षेत्र के दुगौलीकलां गांव में मंगलवार को उस समय
भीषण हादसा होते-होते बच गया जब हाइटेंशन तार की चपेट में आने से पुआल लदे
ट्रैक्टर में आग लग गई। ग्रामीणों की जुटी भीड़ ने किसी तरह आग पर काबू
पाया।
गांव निवासी राय साहब विश्वकर्मा पशु चारे के लिए मुरैनी थाना देवसर जनपद प्रतापगढ़ से ट्रैक्टर पर पुआल लादकर चले। गांव के जूनियर हाईस्कूल पार करते ही सड़क के किनारे से गए हाइटेंशन तार की चपेट में ट्राली पर लदा पुआल आ गया। इससे उसमें आग लग गई। ट्रैक्टर छोड़कर चालक विजय व एक अन्य भाग खड़े हुए। इतने में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। किसी तरह ट्राली से इंजन को अलग कर दिया गया। इसके बाद ट्राली को ग्रामीणों ने पलट दिया, तब जाकर भीषण हादसा होते-होते बचा। हालांकि ट्राली काफी क्षतिग्रस्त हो गई।
उधर खुटहन क्षेत्र के जमालुद्दीनपुर गांव निवासी रामआसरे गौतम की उक्त बाजार में साइकिल बनाने की दुकान गुमटी में संचालित है। सोमवार की रात लगभग 11 बजे अचानक गुमटी धू-धू कर जलने लगी। गांव वालों ने पहुंचकर आग बुझाई। आग लगने से लगभग 25 हजार की क्षति हुई।
गांव निवासी राय साहब विश्वकर्मा पशु चारे के लिए मुरैनी थाना देवसर जनपद प्रतापगढ़ से ट्रैक्टर पर पुआल लादकर चले। गांव के जूनियर हाईस्कूल पार करते ही सड़क के किनारे से गए हाइटेंशन तार की चपेट में ट्राली पर लदा पुआल आ गया। इससे उसमें आग लग गई। ट्रैक्टर छोड़कर चालक विजय व एक अन्य भाग खड़े हुए। इतने में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। किसी तरह ट्राली से इंजन को अलग कर दिया गया। इसके बाद ट्राली को ग्रामीणों ने पलट दिया, तब जाकर भीषण हादसा होते-होते बचा। हालांकि ट्राली काफी क्षतिग्रस्त हो गई।
उधर खुटहन क्षेत्र के जमालुद्दीनपुर गांव निवासी रामआसरे गौतम की उक्त बाजार में साइकिल बनाने की दुकान गुमटी में संचालित है। सोमवार की रात लगभग 11 बजे अचानक गुमटी धू-धू कर जलने लगी। गांव वालों ने पहुंचकर आग बुझाई। आग लगने से लगभग 25 हजार की क्षति हुई।