लगातार हो रही बूंदाबांदी के चलते गलन में हुई वृद्धि
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_804.html
जौनपुर। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बीते शनिवार से शुरू हुई बूंदाबांदी रविवार को भी जारी रही जिसके चलते गलन में काफी वृद्धि हो गयी। देखा गया कि दिन भर भगवान भाष्कर के दर्शन नहीं हुये। ठण्ड के चलते गरीबों के अलावा बुजुर्गों में ठिठुरन देखी गयी। लोगों की मानें तो जिला प्रशासन की तरफ से कुछ जगहों पर ही अलाव की व्यवस्था की गयी है जबकि ठण्ड को देखते हुये हर निर्धारित जगहों पर अलाव की व्यवस्था हो जानी चाहिये। रविवार को कोहरा तो नहीं दिखा लेकिन बदली के चलते धूप एकदम नहीं निकली। ऊपर से बूंदाबांदी ने तो ‘कोढ़ में खाज- वाली कहावत को चरितार्थ किया। जनपद के शहरी से लेकर ग्रामीणांचलों में पूरा गरीब तबका ठण्ड के कारण ठिठुर रहा है।