नही आये मंत्री , मायूस होकर घर लौटे विकलांग

जौनपुर के सैकड़ो विकलांग आज जिला प्रशासन और प्रभारी मंत्री को कोशते हुए वापस अपने घर को लौट गये। दर असल आज इन विकलांगो को ट्राई साईकिल देने के लिए बुलाया गया था। लेकिन ट्राई साईकिल वितरण समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री राम गोविन्द चौधरी के न आने के कारण यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।
जौनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित प्रेक्षागृह में उमड़ा विकलांगो का यह जन सैलाब कड़के ठण्ड को झेलते हुए आज यहां पहुचा है। इसमें से किसी घर 50 किलोमीटर दूर है तो कोई तीस से चालिस किलोमीटर की दूरी तय करके यह पहुंचा। इसमे कोई विकलांग अपने पिता की गोद में आया तो कोई जमीन पर खिसक खिसक कर ट्राई साईकिल मिलने की लालच में कड़ाके की ठण्ड को झेलते हुए यहां पहुंचा। कार्यक्रम स्थल पर विकलांग आये ट्राई साईकिल की मुक्कमल व्यवस्था विभाग ने कर लिया था। लेकिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जौनपुर जिले के प्रभारी मंत्री रामगोविन्द चैधरी ही नही आये। मंत्री के न आने के कारण ट्राई साईकिल वितरण समारोह को स्थगित कर दिया गया। कार्यक्रम स्थगित होने की खबर मिलते ही विकलांगो और अभिभावको में मायूसी फैल गयी।
 उधर इस मामले पर जब जिला विकास अधिकारी  तेज प्रताप मिश्र  से बात किया गया तो वे कुछ कहना तो दूर की बात मीडिया के कैमरे से बचते नजर आये।

Related

खबरें 7887143023042643405

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item