प्रतियोगिता में पीजी कालेज गाजीपुर प्रथम
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_785.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कालेजों की अंतर महाविद्यालयी ऐथेलेटिक्स प्रतियोगिता वर्ष 2014-15 का समापन शनिवार को टीडी कालेज के मैदान पर हुआ।
चार दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में सभी खेलों में पुरुष वर्ग से टीडी कालेज जौनपुर व महिला वर्ग से पीजी कालेज गाजीपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं दूसरे स्थान पर पुरुष वर्ग में राजा हरपाल सिंह सिंगरामऊ जौनपुर व महिला वर्ग में हंडिया पीजी कालेज इलाहाबाद रहा।
चौथे दिन की प्रतियोगिता में हॉफ मैराथन में पुरुष वर्ग से टीडी कालेज जौनपुर के जगदीश पटेल प्रथम, महिला वर्ग में हंडिया पीजी कालेज हंडिया की नीतू सिंह प्रथम रही। 20 किमी पदचाल में पुरुष वर्ग से टीडी कालेज जौनपुर के महेंद्र पॉल, पांच किमी पदचाल में महिला वर्ग में सैदपुर कालेज की सरिता यादव प्रथम, 100 मीटर दौड़ में पीजी कालेज गाजीपुर के रामानंद ने प्रथम स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त जनपद न्यायाधीश एसके मालवीय व विशिष्ट अतिथि एसडीएम ममता मालवीय, मनीष मालवीय ने विजेता व उपविजेता दोनों ही टीम को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया।
इस मौके पर आयोजन सचिव डा.जेवी सिंह, डा.श्रीश कुमार सिंह, डा.सत्य प्रकाश सिंह, डा.अशोक सिंह, डा.एके चतुर्वेदी, डा.मुन्ना सिंह, डा.शेषर सिंह, डा.खुर्शीद अहमद, अजित राय, रणविजय यादव, राम सिंह, संतोष यादव आदि मौजूद रहे।