बैंक आफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र से चोरों ने उड़ाया लाखों का माल

भदोही। गोपीगंज जनपद भदोही के गोपीगंज थाने के लोहराखास मोड पर स्थित बैंक आफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र से हौसला बुलंद चोरों ने 70 हजार की नगदी समेत लाखों का सामान उड़ा दिया। जिसमें लैपटाप, डेस्कटाप, ग्राहकों के पासबुक और दूसरे सामान हैं। संचालक के अनुसार ढ़ाई से तीन लाख का नकसान बताया गया है। इस संबंध में गोपीगंज पुलिस को तहरीर दी गई है।
राष्टीय राजमार्ग से निकल कर गांव की तरफ जाने वाली सड़क के मोड पर अमरजीत मौर्य पुत्र लालजी ने बैंक आफ बड़ौदा की फे्रंचाइजी ले रखी है। यहां उसने ग्राहक सेवा केंद्र खोला है। रोज की भांति अमरजीत शुक्रवार की शाम केंद्र को बंद कर गांव चला गया। शनिवार की सुबह जब वह सेवाकेंद्र पहुंचा तो वहां की स्थिति देख भौंचक रह गया। हौसला बुुलंद चार सटर का ताला काट दिया था। इसके बाद अंदर घूस कर चैन से माल उड़ाया। अमरजीत के अनुसार केंद्र में ग्राहकों से जमा के लिए ली गई 70 हजार की नगदी के अलावा दो लैपटाप, पांच कम्प्युटर, दो इनवर्टर और उसकी दोनों बैटियां के अलावा फिंगर मशीन, सौ से अधिक ग्राहकों के पासबुक और 20 वोटरआईडी पर हाथ साफ कर दिया। वहीं बगल स्थित राजू सरोज की दुकान से दो जनरेटर और डायनेमो उड़ा दिया। राज सरईरजपुरती का रहने वाला है। वहां दुकान खोलकर अपनी आजिविका चला रहा था। दोनों मामलों में पीडि़तों ने गोपीगंज पुलिस ने तहरीर दी है।

Related

पूर्वांचल 4524203586726576327

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item