विद्युत विभाग की एक और लापरवाही उजागर
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_705.html
जौनपुर। विद्युत विभाग की एक और लापरवाही सोमवार को उस समय सामने आयी जब नगर के सिपाह में सड़क के किनारे खड़ी बस पर शार्ट सर्किट होने के बाद हाईटेंशन तार गिर गया। इस हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं 10 लोग झुलस गये जिनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है। इस हादसे से आक्रोशित लोगों का कहना है कि जहां एक ओर विभाग अभियान चलाकर राजस्व के साथ अपनी जेब की वसूली कर रहा है, वहीं दूसरी ओर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की इस तरह की अदूरदर्शिता से लोगों की जानें जा रही हैं। यदि विभाग सभी जर्जर तारों को बदल दे तो शायद शार्ट सर्किट के बाद ऐसे तार जमीन पर न गिरें और उनकी चपेट में आने से किसी की जान न जाय।