विहिप के विशाल हिन्दू सम्मेलन को लेकर हिन्दूवादी संगठनों ने की तैयारी बैठक

जौनपुर। विश्व हिन्दू परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह के अन्तर्गत आगामी 28 दिसम्बर को आयोजित होने वाले हिन्दू सम्मेलन को लेकर गूलर घाट स्थित ऐतिहासिक श्रीरामजानकी मठ पर कार्ययोजना को लेकर बैठक हुई। इस मौके पर सर्वप्रथम नगर के टीडीपीजी कालेज के महाराणा प्रताप व्यायामशाला में 28 दिसम्बर दिन रविवार को विहिप के स्वर्ण जयंती वर्ष पर आयोजित हिन्दू सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया गया। साथ ही बताया गया कि यह सम्मेलन पूरे भारतवर्ष के समस्त जनपदों में धूमधाम से मनाया जा रहा है। बैठक को सम्बोधित करते हुये तरून शुक्ल प्रान्त संयोजक बजरंग दल काशी प्रान्त ने कहा कि यह कोई राजनैतिक अथवा जातीय सम्मेलन नहीं है, बल्कि यह हिन्दू सम्मेलन है जो जनपद में पहली बार विहिप के आह्वान पर हो रहा है। इसी क्रम में विहिप के जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, राम सहाय पाण्डेय सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये समस्त हिन्दू समाज से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है। बैठक की अध्यक्षता मठ-मंदिर प्रमुख फलाहारी महाराज एवं संचालन बजरंग दल के जिला संयोजक विनय मौर्य ने किया। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल सहित तमाम हिन्दूवादी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related

खबरें 7088020601284218763

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item