![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgf3del58lMHFLTDUsnlmRGj9MlyN7fMcbULehhj6pCTWptItfIs1iGBSSAYq_vBS9b_p6ITjYwJ5wKae4f8CfAajtboq7tKSF_G5S0K4zX7d9Pld6jX0A7570767RSmsRmwdCiJ1qEXQs/s1600/JNP+Photo5.jpg)
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ का चुनाव का कार्यक्रम घोषित है जिसके अनुसार सोमवार को नामांकन हो गया। इसके अलावा अब 16 को नामांकन पत्रों की जांच होगी जिसके दूसरे दिन नाम वापसी के साथ सूची प्रकाशन की तिथि 18 दिसम्बर तय की गयी। कार्यक्रम के अनुसार मतदान 24 दिसम्बर को प्रातः 10 से 2 बजे तक होगी जिसके बाद 3 बजे से मतगणना होगी। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिये बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी पुरानी इकाई को महाविद्यालय परिसर के लिये तैनात किया गया है। परिसर के बाहर ज्ञानेन्द्र सिंह उपजिला मजिस्ट्रेट सदर/प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है जिनका मो.नं. 9454417111 है। इसके अलावा गंगाराम गुप्ता अपर जिला मजिस्टेªट को सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभारी तैनात किया गया है जिनक मो.नं. 9454417649 है। सभी मजिस्ट्रेट आरक्षी अधीक्षक बबलू कुमार द्वारा नामित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।