मानव को इंसान होने की हैसियत से मिलता है अधिकारः डा. वाचस्पति
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_634.html
जौनपुर। भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के बैनर तले विश्व मानवाधिकार दिवस पर नगर के हरलालका मार्ग पर सदस्य संदीप विश्वकर्मा के आवास पर गोष्ठी आयोजित हुई जहां आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (इजा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रमोद वाचस्पति बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे जिन्होंने कहा कि मानवाधिकार ऐसा अधिकार है जो किसी भी व्यक्ति को इंसान होने की हैसियत के कारण मिलता है। मानवाधिकार आज विभिन्न राजनीतिक हितों से भरे एक मुद्दे के रूप में दिखायी देने लगा है। इसी क्रम में मीडिया सचिव विजय यादव ने कहा कि मानवाधिकार कोई अवधारणा नहीं, बल्कि यह धरातलीय वास्तविकता है। अन्त में जिला कार्यक्रम सचिव विजय विश्वकर्मा ने कहा कि शिक्षा की कमी के कारण लोग अनभिज्ञ हैं, इसलिये मानाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है, इसलिये शिक्षित होना लोगों का मौलिक अधिकार है। गोष्ठी की अध्यक्षता डा. सर्वजीत विश्वकर्मा एवं संचालन हरेन्द्र पटेल ने किया। इस अवसर पर डा. गुलाब चन्द्र मौर्य, मो. शहाबुद्दीन, मिठाई लाल गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद केडिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।