प्रदर्शनकारी शिक्षकों की पिटाई दुर्भाग्यपूर्ण
संयोजक डा.रमन सिंह एवं पूर्वाचल विश्वविद्यालय अध्यक्ष डा.संतोष कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र की जगह लाठियां दे रही है जो अनैतिक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। जब शिक्षक भर्ती की समस्त औपचारिकताएं पूर्ण हैं तो नियुक्ति पत्र देना चाहिए। महिला शिक्षकों पर हुआ घातक हमला सरकार की दूषित मानसिकता का परिचायक है। लाठी चार्ज में लिप्त सिपाहियों पर कार्यवाही होनी चाहिए तथा घायल शिक्षकों के इलाज का खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाना चाहिए। बैठक में डा.प्रभाकर सिंह, डा.संजीव कुमार सिंह, डा.नीलेश कुमार सिंह, डा.धर्मवीर यादव, डा.संजय कुमार यादव आदि रहे।