आप’ ने चलायी ‘आम आदमी का आम आदमी सहारा’ नामक योजना
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_620.html
जौनपुर। ठण्ड से होने वाली मौत और बेबशी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिये आम आदमी पार्टी ने ‘आम आदमी का आम आदमी सहारा’ नामक योजना की शुरूआत कर किया जिसके तहत पार्टी के वालंटियर घर-घर जाकर लोगों को इस योजना से जुड़ने के लिये प्रेरित करेंगे तथा ठण्ड से एक भी मौत न होने का संकल्प दे रहे हैं। इतना ही नहीं, उनसे दान में नये व ऐसे पुराने कपड़े जो पहने जाने योग्य है, उसे ‘आम आदमी वस्त्र बैंक’ में जमा करेंगे। इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुये पार्टी के जिला संयोजक डा. अनुराग मिश्र ने बताया कि दिन भर एकत्रित कपड़ों को रात्रि 9 से 11 बजे तक वालंटियर रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, रोडवेज, फुटपाथ सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर ठिठुरते जरूरतमंदों को वितरित किया जायेगा। इसी क्रम में बीती रात डा. मिश्र के नेतृत्व में निकली टीम ने सैकड़ों लोगों को दिया। इस मौके पर सोम वर्मा, एमपी मिश्र, प्रदीप मिश्र, राजेश अस्थाना, अनुरागमणि सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।