विपक्षियों की दबंगई से परेशान अधिवक्ता ने एसपी से लगायी गुहार
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_563.html
जौनपुर। जनपद के केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के अहन गांव निवासी अशोक यादव एडवोकेट ने आरक्षी अधीक्षक से मिलकर उनसे लिखित रूप से शिकायत करते हुये न्याय की गुहार लगायी है। पीडि़त के अनुसार घटना 14 दिसम्बर की है। चैकी प्रभारी मुफ्तीगंज ने फोन करके मुझे बुलाया जिस पर मैं चैकी पहुंचा तो वहां पहले से ही विपक्षी मौजूद थे। इस दौरान सुलह की बात होने लगी कि तभी कमलेश व मनोज मुझसे उलझ गये। इतना ही नहीं, गाली देते हुये मारने के लिये मुझ पर चढ़ गये। यहां हद तो तब नजर आयी जब चैकी प्रभारी किसी को कुछ नहीं बोले। पुलिस चैकी से मैं चल दिया कि रास्ते में विपक्षी गाली देते हुये मारने की नियत से मुझे पिस्टल सटा दिये। किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा लेकिन विपक्षी बराबर धमकी दे रहे हैं। आपराधिक किस्म के विपक्षियों की इस कारस्तानी की शिकायत दूरभाष के माध्यम से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केराकत, क्षेत्राधिकारी केराकत एवं आरक्षी अधीक्षक को दिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। बीते रविवार की शाम लगभग साढ़े 5 बजे विपक्षी मेरे घर पर आकर मेरी नामौजूदगी में मेरे बच्चों को धमकी दिये। भय एवं दहशत के माहौल में पूरे परिवार के साथ सोमवार को कलेक्टेªट पहुंचे अधिवक्ता ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है।