कंछल पर हमले के विरोध में बंद रहा जौनपुर, व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_543.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष व पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल पर गत दिवस किये गये जानलेवा हमले के विरोध में प्रस्तावित प्रदेश बंद के क्रम में गुरूवार को जनपद में भी बंदी रही। बंदी को सफल बनाने के लिये सुबह से ही व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के जत्थे ने मोटरसाइकिल जुलूस की शक्ल में पूरे नगर का भ्रमण करते हुये नगरवासियों से अपनी दुकानों को बंद करने की अपील किया। बंदी को सफल बनाने के दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष इन्द्रभान सिंह सहित अन्य व्यापारी नेताओं ने कहा कि कंछल जी पर हमला व्यापारियों के स्वाभिमान पर चोट है। कतिपय अधिवक्ताओं द्वारा विधि विरूद्ध कानून का उल्लंघन खुलेआम करने की निंदा करते हुये व्यापारियों ने हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग किया और साथ ही ऐसे अधिवक्ताओं की सदस्यता को रद्द करने के लिये बार कौंसिल से भी अपील किया। इस अवसर पर घनश्याम साहू, शकील अहमद, जय प्रकाश जायसवाल, हबीब आलम, दीपक जायसवाल, लुकमान अहमद, जय विक्रम, आरिफ हबीब, राजेश यादव, मनोज श्रीवास्तव, शशांक सिंह रानू, राहुल सिंह, सुमित उपाध्याय, राजेश जायसवाल, उमा सेठ, बृजेश गुप्ता, विजय जायसवाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। बंदी का असर जिला मुख्यालय के अलावा मछलीशहर, शाहगंज, मडि़याहूं, खेतासराय, खुटहन, बदलापुर, सिंगरामऊ, धनियामऊ, जलालपुर, केराकत, त्रिलोचन महादेव, जफराबाद आदि बाजारों में भी देखने को मिला।