भदोही में ढ़ाई हजार का इनामिया बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_467.html
भदोही। उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही के सुरियावां के अंबेडकर नगर मुहल्ले से पुलिस ने ढ़ाई हजार के इनामिया बदमाश धर दबोचा। पुलिस के यह सिरदर्द बना था। इसकी गिरफतारी सोमवार की गई। पुलिस की भनक लगते ही वह भागने लगा लेकिन पहले से तैयार जवानों ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से 12 बोर का देशी तमंचा और साथ में दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया हैं। उस पर हत्या समेत दूसरे अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस रिकार्ड के अनुसार सुरियावां नगर के वार्ड नम्बर-दो अंबेडकर नगर निवासी चांद बाबू उर्फ संजू पर सितबंर 2009 में जनपद इलाहाबाद के हंडिया पुलिस कोतवाली के मो. युसुफ की जमीनी विवाद में हत्या की कर दी थी। युसुफ पीरमोहम्मद का रिश्तेदार था। जिस मकान को वह लिखाया था उसे खाली कराने गया था। जबकि चांद बाबू उसमें पहले से किराए पर रहता था। इस मामले में पुलिस ने चांद बाबू और पप्पू समेत तीन लोगों को हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पप्पू अभी जेल में बंद है। जबकि यह 2009 से ही फरार चल रहा था। पुलिस रिकार्ड में यह शातिर अपराधी है। इस पर कई और मुकदमें दर्ज है। गिरफतारी न होने पर पुलिस अधीक्षक भदोही तरफ से उस पर ढ़ाई हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने इसके पास से 12 बोर का देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। सुरियावां पुलिस ने चांद के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध पंजीकृत कर जेल भेज दिया। पुलिस रिकार्ड में हत्या के अलवा उस पर दूसरे अपराध भी दर्ज हैं।
पुलिस रिकार्ड के अनुसार सुरियावां नगर के वार्ड नम्बर-दो अंबेडकर नगर निवासी चांद बाबू उर्फ संजू पर सितबंर 2009 में जनपद इलाहाबाद के हंडिया पुलिस कोतवाली के मो. युसुफ की जमीनी विवाद में हत्या की कर दी थी। युसुफ पीरमोहम्मद का रिश्तेदार था। जिस मकान को वह लिखाया था उसे खाली कराने गया था। जबकि चांद बाबू उसमें पहले से किराए पर रहता था। इस मामले में पुलिस ने चांद बाबू और पप्पू समेत तीन लोगों को हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पप्पू अभी जेल में बंद है। जबकि यह 2009 से ही फरार चल रहा था। पुलिस रिकार्ड में यह शातिर अपराधी है। इस पर कई और मुकदमें दर्ज है। गिरफतारी न होने पर पुलिस अधीक्षक भदोही तरफ से उस पर ढ़ाई हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने इसके पास से 12 बोर का देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। सुरियावां पुलिस ने चांद के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध पंजीकृत कर जेल भेज दिया। पुलिस रिकार्ड में हत्या के अलवा उस पर दूसरे अपराध भी दर्ज हैं।