आत्म रक्षा के लड़कियों को दिया जा रहा है कराटे की ट्रेनिंग

 जौनपुर। निर्भया काण्ड की दूसरी बरसी पर आकांक्षा समिति ने छात्राओ को आत्म सुरक्षा के लिए जुडो कराटे सिखाना शुरू कर दिया है। आज इस इस कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीएम व आकांक्षा समिति की अध्यक्ष रितु सुहास ने जनक कुमारी बाल शिक्षा निकेतन में जुडो को सिखाकर किया। एसडीएम ने छात्राओ को यह गुर सिखाने का जिम्मा राष्ट्रीय स्तर के जुडो कराटे खिलाड़ी को दिया है। 24 दिसम्बर तक ये खिलाड़ी जिले भर की छात्राओ को जुडो कराटे सिखाकर उन्हे इस तरह टेªड कर देगें कि एक दो नही चार जवान युवक उनका बाल बाका नही कर सकते है।
आज से दो वर्ष पूर्व दिल्ली में दरिन्दो ने एक युवती की चलती बस में रेप करने के बाद मौत के घाट उतार दिया था। इस काण्ड से पूरा देश सहम उठा था। 
 आकांक्षा समिति की अध्यक्ष ऋतु सुहास ने जनककुमारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 16 दिसम्बर 2012 को हुये निर्भया काण्ड (दिल्ली) की पुण्यतिथि पर लड़कियों के आत्मरक्षा के लिये उन्हें स्पेशल टेªनर संजीव साहू व उत्सव सिंह द्वारा सैकड़ों लड़कियों को कंुग फू कराटे सिखाया गया। उन्होंने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि कंुग फू कराटे की अच्छी तरह सीख लें। यह प्रशिक्षण का कार्यक्रम जिले के कस्तूरबा गांधी विद्यालय सहित हर स्कूल व कालेज में खास तौर से लड़कियों को टेªनर द्वारा सिखाया जायेगा, ताकि वे अपनी आत्मरक्षा स्वयं कर सकें। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. जंग बहादुर सिंह,  सलमान शेख सहित अध्यापकगण एवं छात्राए भी उपस्थित रहे।

Related

खबरें 5889462121728088562

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item