जौनपुर पुलिस ने किया बैंक कस्टमरो को लूटने वाले एक गैंग का खुलासा .चार आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_416.html
जौनपुर पुलिस ने बैंक कस्टमारो को लूटने वाले एक अतंर जनपदीय गैंग का पर्दाफास करते हुए चार बदमाशो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बदमाशो के पास से लूट के एक लाख साठ हजार रूपये दो मोटर सोने चांदी के गहने फर्जी वोटर आईडी मोबाईल और सिम बरामद किया है। पुलिस के अनुसार ये लोग बिहार पांत के कटिहार जिले के रहने वाले है। ये गैंग बनाकर जौनपुर मऊ और बलिया जिले में बैंक से पैसा निकालकर ले जाने वाले व्यक्तियों को अपना शिकार बनाते थे। पर्दाफास करने वाली टीम को एसपी ने पांच हजार रूपये नगद इनाम दिया है।
जौनपुर नगर क्षेत्र में इन दिनो लूट की वारदातो में काफी तेजी इजाफा हुआ था। एक के बाद एक बड़ी लूट की घटनाओं से जिले की पुलिस खुद बैंकफुट पर आ गयी थी। इन वारदातो को अंजाम देने वाले अपराधियो की गिरफ्तार के लिए एसपी जौनपुर ने नगर कोतवाली पुलिस और क्राईम ब्रांच एक संयुक्त टीम गठित किया। यह टीम सर्विलांस और मुखवीर के जरिये निरीह जनता को लूटने वाले इस गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए चार लोगो को आज कचेहरी रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इन्ही लोगो ने नईगंज पेट्रोल पम्प के पास से एसडीएम इलाहाबाद के पिता पारसनाथ यादव से चार लाख रूपये लूटा था इसी गैंग ने तीन दिन पहले मैहर देवी पेट्रोल पम्प के पास एक युवक के मोटर साईकिल की डिग्गी से एक लाख 95 हजार रूपये निकालकर फरार हो गये थे। पत्रकारो को जानकारी देते हुए एसपी सिटी रामजी सिंह यादव ने बताया कि यह गिरोह बैंको में जाकर रेकी करते है उसके बाद रास्ते में लूट करते थे। लूट के पैसे को दूसरी दिन मऊ जिले में जाकर अपने खाते में पैसा ट्रांसफर कर देते थे। उधर पैसा एकाउन्ट में आते ही बिहार में बैंठे परिवार वाले निकाल लेते थे। इस गैंग का पर्दाफास करने वाली टीम को एसपी ने पांच हजार रूपये नगद इनाम दिया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये सभी आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए एक आरोपी ने बताया कि हम अपनी गरीबी दूर करने के लिए इस अवैध करोबार में लिप्त थे दूसरे ने बताया कि अपने परिवार वालों का ऊॅचा शौक पूरा करने के लिए यह जुर्म करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामः-
1. सुरज यादव पुत्र मुखलाल यादव निवासी नोरावगंज नया टोला थाना कोढा जनपद कटिहार राज्य बिहार।
2. अमन यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी नोरावगंज नया टोला थाना कोढा जनपद कटिहार राज्य बिहार।
3. संजय यादव पुत्र नन्हकू यादव निवासी नोरावगंज नया टोला थाना कोढा जनपद कटिहार राज्य बिहार। ( गिरोह का सरगना )
4. जितेन्द्र यादव पुत्र बसन्त यादव निवासी नोरावगंज नया टोला थाना कोढा जनपद कटिहार राज्य बिहार।
पंजीकृत अभियोग का विवरण:-
क्रम सं0 नाम थाना मु0 अ0 सं0 व धारा
1 कोतवाली 1700/14 379, भादवि
2 कोतवाली 2737/14 392 भादवि
3 कोतवाली 2821/14 379, भादवि
4 कोतवाली 2841/14 419,420,467,468,471 भादवि
5 कोतवाली निल/14 379,411,419,420,467,468,471 भादवि
6 लाइन बाजार 339/14 379,420 भादवि
7 अन्य जनपद बलिया उभाव 349/14 379 भादवि
8 कोतवाली बलिया 1005/14 379 भादवि
9 दक्षिण टोला मऊ 1072/14, 356,379 भादवि
10 कोतवाली मऊ 1599/14, 392 भादवि
11 कोतवाली मऊ 1345/14, 356 भादवि
अपराध का तरिका: बैंको में जाकर बैंक से निकाल रहे विशेषकर बुजुर्ग व्यक्तियों की निगरानी रखते हुए पीछा करते हैं तथा मौका पाते ही कभी मोटरसाइकिल पंजर करके, कभी व्यक्ति के ऊपर केंवाच डालकर या मौका पाते ही छिनकर भाग जाते हैं।
बरामदगी का विवरण:-
1. लूट का 160000 रूपया बरामद।
2. चोरी की दो मोटरसाइकिल।
3. दो जोड़ी चाॅदी की पायल।
4. फर्जी पहचान पत्र।
5. 03 अदद मोबाइल।
6. 06 अदद सिम।
7. बैंक का जाली पास बुक सूजा कैन्डल व अन्य परिचय पत्र इत्यादि।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
1. थाना प्रभारी कोतवाली श्री चन्द्रभूषण सिंह,
2. उप निरीक्षक श्री कृष्ण प्रताप सिंह थाना कोतवाली,
3. उप निरीक्षक श्री धर्मेंन्द सिंह थाना कोतवाली।
4. कां0 बृजेश सिंह, कां0 राजेश सिंह, कां0 आदित्य राय, कां0 संदीप सिंह ।
क्राइम ब्रांच टीम:-
1. सर्विलांस प्रभारी साइबर सेल श्री विनोद कुमार दूबे।
2. उप निरीक्षक श्री कण्व कुमार मिश्र क्राईम ब्रांच जौनपुर।
3. कां0 ओमप्रकाश जायसवाल, कां0 सनोज यादव
जौनपुर नगर क्षेत्र में इन दिनो लूट की वारदातो में काफी तेजी इजाफा हुआ था। एक के बाद एक बड़ी लूट की घटनाओं से जिले की पुलिस खुद बैंकफुट पर आ गयी थी। इन वारदातो को अंजाम देने वाले अपराधियो की गिरफ्तार के लिए एसपी जौनपुर ने नगर कोतवाली पुलिस और क्राईम ब्रांच एक संयुक्त टीम गठित किया। यह टीम सर्विलांस और मुखवीर के जरिये निरीह जनता को लूटने वाले इस गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए चार लोगो को आज कचेहरी रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इन्ही लोगो ने नईगंज पेट्रोल पम्प के पास से एसडीएम इलाहाबाद के पिता पारसनाथ यादव से चार लाख रूपये लूटा था इसी गैंग ने तीन दिन पहले मैहर देवी पेट्रोल पम्प के पास एक युवक के मोटर साईकिल की डिग्गी से एक लाख 95 हजार रूपये निकालकर फरार हो गये थे। पत्रकारो को जानकारी देते हुए एसपी सिटी रामजी सिंह यादव ने बताया कि यह गिरोह बैंको में जाकर रेकी करते है उसके बाद रास्ते में लूट करते थे। लूट के पैसे को दूसरी दिन मऊ जिले में जाकर अपने खाते में पैसा ट्रांसफर कर देते थे। उधर पैसा एकाउन्ट में आते ही बिहार में बैंठे परिवार वाले निकाल लेते थे। इस गैंग का पर्दाफास करने वाली टीम को एसपी ने पांच हजार रूपये नगद इनाम दिया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये सभी आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए एक आरोपी ने बताया कि हम अपनी गरीबी दूर करने के लिए इस अवैध करोबार में लिप्त थे दूसरे ने बताया कि अपने परिवार वालों का ऊॅचा शौक पूरा करने के लिए यह जुर्म करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामः-
1. सुरज यादव पुत्र मुखलाल यादव निवासी नोरावगंज नया टोला थाना कोढा जनपद कटिहार राज्य बिहार।
2. अमन यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी नोरावगंज नया टोला थाना कोढा जनपद कटिहार राज्य बिहार।
3. संजय यादव पुत्र नन्हकू यादव निवासी नोरावगंज नया टोला थाना कोढा जनपद कटिहार राज्य बिहार। ( गिरोह का सरगना )
4. जितेन्द्र यादव पुत्र बसन्त यादव निवासी नोरावगंज नया टोला थाना कोढा जनपद कटिहार राज्य बिहार।
पंजीकृत अभियोग का विवरण:-
क्रम सं0 नाम थाना मु0 अ0 सं0 व धारा
1 कोतवाली 1700/14 379, भादवि
2 कोतवाली 2737/14 392 भादवि
3 कोतवाली 2821/14 379, भादवि
4 कोतवाली 2841/14 419,420,467,468,471 भादवि
5 कोतवाली निल/14 379,411,419,420,467,468,471 भादवि
6 लाइन बाजार 339/14 379,420 भादवि
7 अन्य जनपद बलिया उभाव 349/14 379 भादवि
8 कोतवाली बलिया 1005/14 379 भादवि
9 दक्षिण टोला मऊ 1072/14, 356,379 भादवि
10 कोतवाली मऊ 1599/14, 392 भादवि
11 कोतवाली मऊ 1345/14, 356 भादवि
अपराध का तरिका: बैंको में जाकर बैंक से निकाल रहे विशेषकर बुजुर्ग व्यक्तियों की निगरानी रखते हुए पीछा करते हैं तथा मौका पाते ही कभी मोटरसाइकिल पंजर करके, कभी व्यक्ति के ऊपर केंवाच डालकर या मौका पाते ही छिनकर भाग जाते हैं।
बरामदगी का विवरण:-
1. लूट का 160000 रूपया बरामद।
2. चोरी की दो मोटरसाइकिल।
3. दो जोड़ी चाॅदी की पायल।
4. फर्जी पहचान पत्र।
5. 03 अदद मोबाइल।
6. 06 अदद सिम।
7. बैंक का जाली पास बुक सूजा कैन्डल व अन्य परिचय पत्र इत्यादि।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
1. थाना प्रभारी कोतवाली श्री चन्द्रभूषण सिंह,
2. उप निरीक्षक श्री कृष्ण प्रताप सिंह थाना कोतवाली,
3. उप निरीक्षक श्री धर्मेंन्द सिंह थाना कोतवाली।
4. कां0 बृजेश सिंह, कां0 राजेश सिंह, कां0 आदित्य राय, कां0 संदीप सिंह ।
क्राइम ब्रांच टीम:-
1. सर्विलांस प्रभारी साइबर सेल श्री विनोद कुमार दूबे।
2. उप निरीक्षक श्री कण्व कुमार मिश्र क्राईम ब्रांच जौनपुर।
3. कां0 ओमप्रकाश जायसवाल, कां0 सनोज यादव