बुधवार को होंगी महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_386.html
जौनपुर। अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव ने बताया कि उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीडि़त महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के स्थानीय गेस्ट हाउसों में संबधित जनपद के जिलाधिकारी की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ जनपदीय पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं संबंधित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ-साथ जनपद में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जनपद में उक्त कार्यक्रम तृतीय बुद्धवार 17 दिसम्बर 2014 को 12 बजे कराये जाने का निर्णय मा0 आयोग द्वारा लिया गया है। उक्त समीक्षा बैठक में आयोग के मा0 पदाधिकारियों द्वारा विगत तीन माह में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा के साथ-साथ उपस्थित महिलाओं द्वारा प्रस्तुत नवीन प्रार्थना पत्र के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।