बच्चों के लिये आयोजित स्वास्थ्य शिविर में ऊनी कपड़े वितरित

जौनपुर। नगर के ओलन्दगंज-रूहट्टा मार्ग पर स्थित हैनीमैन होमियो सेण्टर द्वारा शुक्रवार को दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर एवं विकलांग बच्चों के लिये ऊनी कपड़ों के वितरण का आयोजन हुआ जहां 90 मूकबधिर एवं दृष्टिबाधित का शारीरिक जांच करके ठण्ड से होने वाले रोगों से बचाव बताया गया। इस मौके पर डा. अमरनाथ पाण्डेय की देख-रेख में डा. रेनू पाण्डेय ने एक-एक बच्चे की निःशुल्क जांच करके उनको दवां आदि भी दिया। इसी क्रम में ठण्ड से बचने के लिये बच्चों को ऊनी कपड़ों सहित फल वितरित किया गया। तत्पश्चात् डा. अमरनाथ पाण्डेय ने कहा कि हमारी संस्था हमेशा निःशक्त बच्चों एवं गरीबों हेतु सहायतार्थ कार्यक्रम चलाती रहेगी। अन्त में प्रशिक्षक शिवाकांत तिवारी द्वारा मूकबधिर बच्चों का स्वीच थिरैपी की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर शशिधर उपाध्याय, आशीष मिश्रा, मनीष गुप्ता, गोविन्द मिश्रा, फकरे आलम, मनीष साहू, शाह मोहम्मद, बसंत दूबे, विपिन यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में डा. रेनू पाण्डेय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

खबरें 3758149678481246440

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item