तहसील दिवसों में कई मामलों का हुआ निस्तारण

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में केराकत तहसील अन्तर्गत पब्लिक इण्टर कालेज के सभागार में तहसील दिवस का आयोजन हुआ जहां कुल 95 व्यक्तियों ने प्रार्थना पत्र दिया जिनमें से मौके पर 11 को निस्तारित कर अन्य को सम्बन्धित को सौंप दिया गया। इस मौके पर गत दिवस के लम्बित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा हुई जिसके बाद राजस्व सम्बन्धी विवादों के निस्तारण हेतु दर्जनों राजस्व व पुलिस की टीम गठित करके समाधान दिवस पर निस्तारित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर आरक्षी अधीक्षक बबलू कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. आईए खान, जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, परियोजना निदेशक सत्येन्द्रनाथ चैधरी, उपजिलाधिकारी रामहर्ष मौर्य, क्षेत्राधिकारी एके सिंह, तहसीलदार केडी शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। इधर सदर तहसील परिसर में अपर आरक्षी अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ जहां सैकड़ों मामले आये। सभी मामलों को सुनकर उपस्थित अधिकारियों ने अधिकांश का मौके पर निस्तारण करके शेष को सम्बन्धित विभाग को इस आशय के साथ सौंप दिया गया कि इन मामलों का निस्तारण शीघ्र ही कराया जाय। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी/प्रभार नगर मजिस्टेªट ज्ञानेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर हितेन्द्र कृष्ण, क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक सिंह, तहसीलदार श्री तिवारी सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Related

खबरें 5648089821400953025

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item