समस्याओं को लेकर डीएम से मिला प्रधानाचार्यों का दल

जौनपुर। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के जनपद इकाई के अध्यक्ष डा. सुबाष सिंह के नेतृत्व में जनपद के प्रधानाचार्यों का एक प्रतिनिधिमण्डल जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें दशमोत्तर छात्रवृत्ति की हार्ड कापी सहित डीवीडी, स्कैन जमा करने के सम्बन्ध में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया। इस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक व समाज कल्याण अधिकारी को बुलाकर निर्देशित किया कि इस संदर्भ में आवेदन पत्र संलग्नकों सहित एक प्रति जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय और एक प्रति विद्यालय में सुरक्षित रखें। इतना ही नहीं, जिलाधिकारी ने पीडीएफ फाइल बनाकर डीवीडी के रूप में जमा करने की बाध्यता समाप्त कर दिया। प्रतिनिधिमण्डल में डा. अनिल सिंह, डा. शैलेन्द्र सिंह, डा. रणजीत सिंह, डा. जंग बहादुर सिंह, डा. संजय चैबे, डा. जेपी सिंह, डा. आरडी सिंह, डा. राकेश सिंह, डा. गोपाल मिश्र आदि शामिल रहे।

Related

खबरें 916992071140625668

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item