पीडि़ता ने जिलाधिकारी के दरबार में पहुंचकर लगायी गुहार
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_276.html
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी पीडि़ता ने बुधवार को कलेक्टेªट पहुंचकर जिलाधिकारी को लिखित पत्रक सौंपते हुये विपक्षियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करते हुये न्याय की फरियाद की है। पीडि़ता प्रभावती देवी पत्नी हरिश्चन्द्र यादव के अनुसार गांव में स्थित उसके आबादी की जमीन पर गांव के ही कुछ लोग जबर्दस्ती कब्जा करते हुये बाउण्ड्री करा रहे हैं। वृद्धा होने के चलते उसके पास आय का कोई जरिया नहीं है जबकि दबंग किस्म के विपक्षी द्वारा कब्जा करने से रोकने पर वे मारपीट पर आमादा रहते हैं। इतना ही नहीं, धमकी देते हैं कि जमीन हमको बैनामा कर दो, अन्यथा स्थिति भयावह होगी। विपक्षियों द्वारा आये दिन दिये जा रहे धमकी से पीडि़ता व उसका परिवार भय व दहशत के साये में जी रहा है। आशंका जतायी जा रही है कि विपक्षी जमीन पर कब्जा करने को लेकर भविष्य में किसी भी हद तक उतर सकते हैं। पीडि़ता ने बुधवार को जनता अदालत में पहुंचकर जिलाधिकारी को लिखित रूप से अवगत कराते हुये विपक्षियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुये न्याय की गुहार लगायी है।