मेरी छवि खराब करने के लिए विरोधियों ने मेरे बेटे लकी यादव को फसाने का रचा था खण्डयंत्र :पारसनाथ यादव
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_273.html
जौनपुर। कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव आज नगर के मोहम्मद हसन पीजी कालेज में पत्रकारो के सामने अपने पुत्र लकी यादव पर एक शादी समारोह में एक युवक को गोली मारने के आरोप को एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मेरे विरोधियों ने मेरी छवि को धुमिल करने की एक साजिश रचा था लेकिन घायल युवक और एफआईआर करने वाले घायल के भाई ने पुलिस को हलफनामा देकर कहा कि मौके पर लकी यादव ने गोली नही चलाया था। मैने किसी के कहने पर लकी यादव का नाम लिया था। पारस यादव साफ कहा कि घायल और एफआईआर करने वाले उसके भाई ने हलफनामा देकर मेरे विरोधियो के मुह पर कालिख पोत दिया है। उन्होने यह कहा कि अपराध करने वाले की मै कभी भी तरफदारी नही करता चाहे वह मेरा पुत्र ही क्यों न हो ।
बताते चले कि बीते 7 दिसम्बर को मंत्री पुत्र लकी यादव पर आरोप लगा था जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के मीरगंज गांव के निवासी रमाशंकर यादव के पुत्री की शुक्रवार को बारात आयी थी। इस शादी में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के पुत्र लकी यादव भी अपने लावलश्कर के साथ शरीक हुए थे। देर रात में आर्केष्ट्रा चल रहा था प्रत्यक्षदर्शी अरविन्द यादव और घायल दीपक यादव के अनुसार लकी यादव शराब के नशे में धुत होकर आर्केष्ट्रा स्टेज पर चढ़कर नाचने लगे । आर्केष्ट्रा पार्टी के लोगो ने विरोध किया तो लकी यादव सबको मारने पीटने लगे। हम लोग उन्हे समझाने का प्रयास किया तो उन्होने पिस्टल निकाल लिया। हम लोग अपनी जान बचाकर भागे तो लकी ने करीब तीन सौ मीटर दूर दौड़ाकर गोली मार दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम पर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया था देर शाम को उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया था।
उधर पुलिस ने लकी यादव समेत पांच अज्ञात लोगो के खिलाफ धारा 147, 148 ,149, 427 और 307 धाराओ में बक्शा थाने में मुकदमा दर्ज किया था। कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने आज पत्रकारों को बताया कि अस्पताल से आने के बाद घायल दीपक यादव और एफआईआर दर्ज कराने वाले भाई ने थाने में अपना बयान पलटे हुए एक हलफ नाम दिया कि मुझे लकी यादव ने गोली नही मारी है।
इस मौके पर कालेज के प्राचार्य अब्दुल कादिर खान सपा नेता दीपक सिंह मान्टो मौजूद रहे।
बताते चले कि बीते 7 दिसम्बर को मंत्री पुत्र लकी यादव पर आरोप लगा था जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के मीरगंज गांव के निवासी रमाशंकर यादव के पुत्री की शुक्रवार को बारात आयी थी। इस शादी में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के पुत्र लकी यादव भी अपने लावलश्कर के साथ शरीक हुए थे। देर रात में आर्केष्ट्रा चल रहा था प्रत्यक्षदर्शी अरविन्द यादव और घायल दीपक यादव के अनुसार लकी यादव शराब के नशे में धुत होकर आर्केष्ट्रा स्टेज पर चढ़कर नाचने लगे । आर्केष्ट्रा पार्टी के लोगो ने विरोध किया तो लकी यादव सबको मारने पीटने लगे। हम लोग उन्हे समझाने का प्रयास किया तो उन्होने पिस्टल निकाल लिया। हम लोग अपनी जान बचाकर भागे तो लकी ने करीब तीन सौ मीटर दूर दौड़ाकर गोली मार दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम पर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया था देर शाम को उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया था।
उधर पुलिस ने लकी यादव समेत पांच अज्ञात लोगो के खिलाफ धारा 147, 148 ,149, 427 और 307 धाराओ में बक्शा थाने में मुकदमा दर्ज किया था। कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने आज पत्रकारों को बताया कि अस्पताल से आने के बाद घायल दीपक यादव और एफआईआर दर्ज कराने वाले भाई ने थाने में अपना बयान पलटे हुए एक हलफ नाम दिया कि मुझे लकी यादव ने गोली नही मारी है।
इस मौके पर कालेज के प्राचार्य अब्दुल कादिर खान सपा नेता दीपक सिंह मान्टो मौजूद रहे।