इल्म के वेगैर जिंदगी अंधकार

 जौनपुर। हजरत मोहम्मद साहेब के नवासे कर्बला के प्यासे शहीद हजरत इमाम हुसैन और असीराने कर्बला की याद में शिया कालेज में सोलह सफ़र का एतिहासिक जुलुस बुधवार को देर रात सम्पन्न हुआ । जुलुस में शबीहे ताबूत , गहवारे अली असगर , दुलदुल , अलम , व ऊँटो पर अमारी का विशाल जुलुस निकला । मजलिस को खि़ताब करते हुए मौलाना सफ़दर हुसैन जैदी ने कहा की हजरत मोहम्मद साहेब ने हमेशा इल्म शिक्षा की नसीहत दी है । अगर कोई शख्स इल्म हासिल नहीं करता है तो मानो उसकी जि़न्दगी अन्धकार में है । उन्होंने कहा की इस्लाम धर्म अमन पसंदी का मज़हब है । इसलिए इल्म हासिल कर मुल्क और अपनी कौम की खिदमत करे । उन्होंने कर्बला के मसायब को बयान करते हुए कहा की इमाम हुसैन की शहादत के बाद उनके परिजनों पर ज़ालिम यजीद ने ज़ुल्म के पहाड़ ढा दिया यहाँ तक की उनके परिजनों को असीर कर लिया । और उनको अपने वारिसो पर रोने भी नहीं दिया । मजलिस के बाद जुलुस निकला ।
तक़रीर करते हुए शिया जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मह्फुजुल हसन ने हजरत इमाम हुसैन की चार साल की नन्ही बच्ची जनाबे सकीना की शहादत का जि़क्र करते हुए कहा की हजरत सकीना के लिए गाजी हजरत अब्बास दरिया से पानी लेने के लिए गए । पर जालिमो ने उन्हें पानी नहीं लेने दिया और दोनों हाथो को काट कर बर्बरता पूर्वक शहीद कर दिया । तक़रीर के बाद हजरत सकीना के तुर्बत को गाज़ी अब्बास अलमदार के अलम से मिलाया गया । यह दृश्य देखकर लोग दहाड़े मरकर रोने लगे । दूसरी तक़रीर शिया कालेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद हसन नसीम ने एवं ज़ैद सईद ने किया । इस मौके पर कालेज के प्रबंधक नजमुल हसन नजमी , मीना गल्र्स कालेज के प्रबंधक ख्वाजा शमशीर हसन , मिजऱ्ा ज़फर हसनैन जफ्फु , ज़फर अब्बास , हसीन असगर ज़ैदी , डिग्री कालेज के प्राचार्य असद अली काज़मी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Related

खबरें 6645079082871584211

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item