भदोही में प्राथमिक शिक्षकों का बेसिक शिक्षा कार्यालय पर प्रदर्शन

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में बुधवार को शिक्षकों ने पदोन्ति की मांगों को लेकर जिला मुख्यालय ज्ञानपुर स्थित जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान काफी संख्या में शिक्षक लोग मौजूद थे। शिक्षकों ने बेसिक शिक्षाधिकारी पर उनकी मांगों को अनसुनी करने का अरोप लगाया।
उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ के बैनर तले जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के कार्यालय पर दोपहर काफी संख्या में शिक्षक जमा हुए थे। शिक्षकों की मांग भी कि जिले में शिक्षकों की पदोन्नति का मामला काफी दिनों से अटका पड़ा है। मांग को लेकर शिक्षक संघ कई बार प्रदर्शन कर चुका है। लेकिन जनपदीय बेसिक शिक्षाधिकारी पर अध्यापकों की मांगों का कोई असर नहीं दिख रहा है। प्रदर्शन के दौरान धीरज सिंह, संतोष सिंह एंव क्रांतिभूषन सिंह का आरोप है कि पदोन्नति को लेकर हम लोग काफी समय से मांग कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। हम अपनी जायज मांगों को लेकर आवाज उठाते रहेंगे।

Related

पूर्वांचल 3893931840239692521

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item