मिर्जापुर। नगर के मध्य कटरा कोतवाली इलाके के डंकिनगंज मोहल्ला स्थित एचडीएफसी बैंक के गार्ड की शनिवार को खुद की बंदूक से चली गोली से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गार्ड खैनी बना रहा था, इसी दौरान उसकी दो नाली बंदूक कंधे से खिसककर नीचे जमीन पर गिर गई। हड़बड़ी में बंदूक उठाते समय अचानक उसकी ट्रिगर दब गई और गोली उसके गले में जा लगी। इस दौरान मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।बताते चलें कि मध्य कटरा कोतवाली इलाके के डंकिनगंज काफी भीड़भाड़ वाला मोहल्ला है। ऐसे में गोली की आवाज सुनते ही वहां हड़कंप मच गया और बैंक कर्मी तुरंत भागकर बाहर निकले। उन्होंने देखा कि गार्ड गेट पर ही गिरा पड़ा है और उसे गोली लगी है।
चंद कदमों पर स्थित पुलिस चौकी से पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। घटना के कुछ देर बाद नगर क्षेत्राधिकारी भी पहुंचे। मौका मुआयना करने के बाद घटना के बारे में बैंक कर्मियों से पूछताछ शुरू की गई। एचडीएफसी बैंक स्थानीय शाखा के मैनेजर विवेक ने बताया कि गार्ड भूपेंद्र विंध्याचल थाना क्षेत्र के बबुरा गांव का रहने वाला था। मृतक गार्ड पिछले दो वर्षों से दिल्ली के जीआईसी सुरक्षा एजेंसी से नियुक्त हुआ था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो खैनी बनाते समय घटी दुर्घटना का मामला सामने आया। सीसीटीवी से पता चला कि खैनी बनाते समय बंदूक गिर गई। इसके बाद हड़बड़ी में उसने बंदूक उठाने की कोशिश की। इस दौरान गोली चलने से उसकी मौत हो गई।