शीतलहर के कहर ने कंपकंपाया
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_152.html
जौनपुर। शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से ठिठुरन से त्रस्त लोगों को कंपकपी आ रही है। घना कोहरा और हाड़कपाऊ ठण्ड से जानवर चिल्लाने लगे हैं वही लोग अलाव के निकट बैठकर ही राहत महसूस कर रहे हैं। गरीबों की मुसीबतें बढ़ गयी हैं उनके लिए यह मौसम निहायत दुःखदायी साबित हो रहा है। कोहरा साफ होने के बाद सूर्य का दर्शन नहीं हो सका। प्रशासन ने चन्द स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली है। मंगलवार को सवेरे घने कोहरे का साम्राज्य रहा दोपहर तक इसकी मौजूदगी रही। ठण्ड से लोगों में हाहाकार मच गया। ऊनी कपड़ों, टोपी, मफलर, दस्ताने लगाये लोग भी ठण्ड की दुहाई देते देखे गये। स्कूल बच्चों और कार्यालयों जाने वालों को कठिनाई से जूझना पड़ा। शहर की दुकानें रोज की अपेक्षा देर से खुली। दुकानदार अपने प्रतिष्ठान के बाहर अलाव जलाकर बैठ गये। खरीददारों की तादात कम रही। कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार थम गयी। बहुत जरूरी होने पर होने पर ही लोग वाहनों से निकले।