निलम्बित चकबंदी लेखपाल ने डीएम से लगायी गुहार

    जौनपुर। जनपद के कार्यालय चकबंदी अधिकारी किरतापुर द्वितीय के चकबंदी लेखपाल राम नरायन मौर्य ने जिलाधिकारी को लिखित पत्रक देते हुये गुहार लगायी। उसके अनुसार निराधार आरोपों के चलते बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी नयी इकाई ने उसे निलम्बित कर दिया जिसके विरूद्ध वह उच्च न्यायालय गया जहां पारित दिशा निर्देशों का अनुपालन नियत समय पर नहीं दिया गया तो वह पुनः न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। इस पर न्यायालय द्वारा अवमानना की कार्यवाही की गयी जिसकी जानकारी होने पर राधेश्याम वर्मा सहायक चकबंदी अधिकारी ने उसे बुलाया जहां सुधीर राय व गौरीशंकर नामक चकबंदी अधिकारी भी मौजूद थे। आरोप है कि सभी ने कहा कि यदि दाखिल अवमानना याचिका सहित मूल याचिका वापस नहीं लोगे तो अंजाम ठीक नहीं होगा। इतना ही नहीं, सभी अधिकारियों ने धमकी भी दिया। इसी से परेशान चकबंदी लेखपाल ने जिलाधिकारी के दरबार में लिखित रूप से शिकायत करके न्याय की गुहार लगायी है।

Related

खबरें 1969643270464497732

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item