डकैती की योजना बनाते 6 डकैत गिरफ्तार ,कट्टा कारतूस और सोने चांदी के गहने बरामद
https://www.shirazehind.com/2014/12/6_17.html
जौनपुर। पुलिस ने डकैती की योजना बन रहे डकैतो के एक गिरोह भण्डाफोड़ करते हुए 6 बदमाशो की गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बदमाशो के पास से सोने चांदी के गहने कट्टा कारतूस और लोहे राड समेत कई सामान बरामद किया है। पकड़े गये सभी आरोपी अलीगढ़ और एटा जिले के रहने वाले है।
जौनपुर की स्क्रप्ट के अनुसार आज दिन में कुछ लोग कुसरना यूनियन बैंक के पास डकैती डालने की योजना बना रहे थे। मुखवीर ने सूचना केराकत थाने को दिया। सूचना मिलते ही कोतवाल भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर छः लोगो को हिरासत में लेकर थाने ले गये। तलासी लेने पर बदमाशो के पास अवैध असलहा व डकैती में प्रयोग करने वाले सामान और लूट के सोने चांदी के गहने बरामद किया। कड़ाई से पुछताछ करने पर बदमाशो ने बताया कि हम लोग पिकअप से चलते है हमारा सरगना हमारे पीछे स्कारपियों गाड़ी से चलता है। वही रेकी करके घटना स्थल भी चुनता है। एसपी बबलू कुमार ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य जिले के कई सोने चांदी के दुकानो पर चोरी और डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया है।
गिरफ्तार आरोपियो ने मीडिया के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो में कुवेन्द्र पाल सिंह उर्फ रिकू पुत्र उदयवीर निवासी ग्वालियारा थाना सकरौली जिला एटा नरेन्द्र जाटव पुत्र प्यारेलाल निवासी जलाली हरधुआंगंज जिला अलीगढ़ पन्नालाल पुत्र नयनसुख निवासी जलाली हरधुआंगंज जनपद अलीगढ़ नसरे आलम पुत्र सकरेआलम निवासी गंज डुडवारा जनपद कासगंज गुलफाम पुत्र इसरार निवासी गंज डुडवारा जनपद कासगंज इबरार पुत्र इसहाक गंज डुडवारा जनपद कासगंज
इन बदमाशो के पास दो कट्टा 315 बोर दो जिन्दा कारतूस 14 अदद चांदी के पायल 68 अदद चांदी की बिछिया 45 अदद चांदी के घुघरू 4 अदद सोने की कील एक मोबाईल दो लोहे की राड एक टाटा 407 पिकअप जीप यूपी 18 टी 9888 बरामद हुआ है।
इन बदमाशो को गिरफ्तार करने वाली टीम में केराकत के प्रभारी कोतवाल राजीव मिश्र क्राईम ब्रांच के विनोद दूबे चंदवक थानाध्यक्ष शशिभूषण राय कास्टेबल गोवर्धन यादव अविनाश यादव इन्द्रजीत सिंह पन्नालाल यादव गोपाल सोनकर ओमप्रकाश जायसवाल और संतोष पासवान शामिल रहे।
जौनपुर की स्क्रप्ट के अनुसार आज दिन में कुछ लोग कुसरना यूनियन बैंक के पास डकैती डालने की योजना बना रहे थे। मुखवीर ने सूचना केराकत थाने को दिया। सूचना मिलते ही कोतवाल भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर छः लोगो को हिरासत में लेकर थाने ले गये। तलासी लेने पर बदमाशो के पास अवैध असलहा व डकैती में प्रयोग करने वाले सामान और लूट के सोने चांदी के गहने बरामद किया। कड़ाई से पुछताछ करने पर बदमाशो ने बताया कि हम लोग पिकअप से चलते है हमारा सरगना हमारे पीछे स्कारपियों गाड़ी से चलता है। वही रेकी करके घटना स्थल भी चुनता है। एसपी बबलू कुमार ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य जिले के कई सोने चांदी के दुकानो पर चोरी और डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया है।
गिरफ्तार आरोपियो ने मीडिया के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो में कुवेन्द्र पाल सिंह उर्फ रिकू पुत्र उदयवीर निवासी ग्वालियारा थाना सकरौली जिला एटा नरेन्द्र जाटव पुत्र प्यारेलाल निवासी जलाली हरधुआंगंज जिला अलीगढ़ पन्नालाल पुत्र नयनसुख निवासी जलाली हरधुआंगंज जनपद अलीगढ़ नसरे आलम पुत्र सकरेआलम निवासी गंज डुडवारा जनपद कासगंज गुलफाम पुत्र इसरार निवासी गंज डुडवारा जनपद कासगंज इबरार पुत्र इसहाक गंज डुडवारा जनपद कासगंज
इन बदमाशो के पास दो कट्टा 315 बोर दो जिन्दा कारतूस 14 अदद चांदी के पायल 68 अदद चांदी की बिछिया 45 अदद चांदी के घुघरू 4 अदद सोने की कील एक मोबाईल दो लोहे की राड एक टाटा 407 पिकअप जीप यूपी 18 टी 9888 बरामद हुआ है।
इन बदमाशो को गिरफ्तार करने वाली टीम में केराकत के प्रभारी कोतवाल राजीव मिश्र क्राईम ब्रांच के विनोद दूबे चंदवक थानाध्यक्ष शशिभूषण राय कास्टेबल गोवर्धन यादव अविनाश यादव इन्द्रजीत सिंह पन्नालाल यादव गोपाल सोनकर ओमप्रकाश जायसवाल और संतोष पासवान शामिल रहे।