झूलाफैक्टरी का ब्वायलर फटा, दो झुलसे, हालत गंभीर

थानागद्दी (जौनपुर )केराकत थाना क्षेत्र के नाउपुर की झूला फैक्ट्री का पुरानाऔर जर्जर उपकरण शनिवार को एक बार फिर दगग या।फैक्टरी का ब्वायलर पाईप तेज आवाज के साथफट गया।जिससे दो वर्करगंभीर रूप से झुलसगए।दोनोंकोवाराणसी के निजीअस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वाराणसी के फूलपुरथाना क्षेत्र के संजय सिंह 35 औरदीना सिंह वनस्पति प्लांट में ब्वायलर पाईप पर काम कररहेथे। शाम करीब साढे 5 बजे अत्यधिक गरम हो जाने के चलते पाईप तेज आवाज के साथ फट गया।
पाईप का खौलता हुआ पूरा तेल दोनों के उपर आ गिरा।दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो दोनों की हालत अत्यंत नाजुक है।दोनों को वाराणसी के प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गयाहै।
फैक्टरी के लेबर यूनियन के महामंत्री इन्द्रसेन सिंह का कहना है कि पुराने उपकरणों के चलते कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।अनेक कर्मचारी की जान भी जा चुकी हैं। इन्द्रसेन ने बताया कि खराबऔरजर्जरउपकरणों को बदलने की मांग बहुत दिनों से की जारी है लेकिन मालिक पैसे की लालच में टाल मटोल कर रहाहै ।

Related

खबरें 4445581377474855746

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item