जेसीआई व जायसवाल समाज ने गरीबों में बांटा भोजन
https://www.shirazehind.com/2014/11/blog-post_93.html
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर व जायसवाल समाज के संयुक्त नेतृत्व में बुधवार को स्व. श्रीमोहन जायसवाल की तीसरी पुण्यतिथि मनायी गयी जहां गरीबों में भोजन का वितरण किया गया। भण्डारी रेलवे स्टेशन के बगल स्थित मलिन बस्ती में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि यह क्षेत्र स्व. जायसवाल के लिये अति प्रिय था, इसीलिये उनके देहांत हो जाने पर उनके पुत्र समाजसेवी केके जायसवाल ने उनकी स्मृति में वहां हैण्डपम्प लगवाया जिसका पानी पीकर लोग उन्हें साधुवाद दे रहे हैं। इस अवसर पर जायसवाल समाज के जिलाध्यक्ष विजय जायसवाल, जेसीआई अध्यक्ष शशांक सिंह रानू, रवि मिंगलानी, राधेरमण जायसवाल, सुनील जायसवाल बहादुर, राकेश जायसवाल, संतोष कुमार, आलोक सेठ, अनिल जायसवाल, सलमान शेख, पीयूष गुप्ता, अजयनाथ जायसवाल, गौरव जायसवाल, सुशील जायसवाल, संतोष अग्रहरि, पाल जी, अभिजीत जायसवाल, शालू जायसवाल, अतुल जायसवाल, रूद्रेश जायसवाल, अतुल कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे। अन्त में मनोज जायसवाल ने सभी के प्रति आभार जताया।