
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सरायपोख्ता पुलिस चैकी अन्तर्गत मोहल्ला नखास में घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल गायब हो गयी जिसकी जानकारी पुलिस को लिखित रूप से दे दी गयी है। पीडि़त विजय बहादुर निषाद के अनुसार चोरी गयी पैशन प्रो मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 62 एबी-7164 है जो उनकी बहन बबीता पत्नी हरिशंकर निषाद के नाम से खरीदी गयी थी।