लाट्री सिस्टम से जौनपुर के सांसद केपी सिंह ने लिया बूढूपुर गांव को लिया गोद

बुढ़ूपुर बनेगा सांसद आदर्श ग्राम : के. पी. सिंह  
 जौनपुर के सांसद  कृष्ण प्रताप सिंह ने जजेज़ कॉलोनी स्थित अपने जनसम्पर्क कार्यालय पर प्रधान्मन्त्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी "सांसद आदर्श ग्राम योजना " के तहत शाहगंज विधानसभा के तहत आने वाले बुढ़ूपुर गाव को गोद लेने की घोषणा की। उक्त गाँव का चुनाव लकी ड्रा के आधार पर किया गया। जनपद के समस्त गाँव जिनकी आबादी तीन से पांच हज़ार के मध्य है, की सूची को एकत्रित कर के तीन वर्षीय बालक युवराज के द्वारा लॉटरी प्रक्रिया से निकला गया। बालक के द्वारा निकाली गयी पर्ची पर शाहगंज विधानसभा के बुढ़ूपुर गाँव का नाम लिखा था जिसको सांसद श्री सिंह ने गोद लेने की घोषणा की। उन्होंने बुढ़ूपुर गाँव के समस्त निवासियों को बधाई देने के साथ ही साथ बुढ़ूपुर गाँव को आदर्श गाँव के रूप में विकसित करने के लिए समस्त ग्रामवासियों से सहयोग प्रदान करने की अपील की। उक्त अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अनिल सिंह "परिवर्तन " राजेश सिंह " मुन्ना " मीडिया प्रभारी प्रशांत सिंह " रिंकू " कृष्ण कुमार जायसवाल , राकेश तिवारी , कार्यालय प्रभारी भागवत पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह ,राज कृष्ण शर्मा , संतोष दुबे, कृष्णकान्त प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

Related

खबरें 6914019367957877611

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item