.jpg)
जौनपुर। कार्तिक पूर्णिमा व गुरू नानक देव जयंती की पूर्व संध्या पर परिचर्चा का आयोजन हुआ जहां रविन्दर सिंह ने कहा कि गुरू नानक देव दिव्य अलौकिक युगपुरूष थे। प्रीलिटिगेशन कोर्ट के अधिकारी डा. दिलीप सिंह ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा चांदनी शुचिता एवं मौसम संतुलन का महापर्व है। उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव बचपन से ही दया, करूणा, परोपकार आदि दिव्य गुणों से विभूषित थे। सरदार तरलोचन सिंह, पद्मा सिंह, डा. अरूण यादव, डा. ज्योत्सना, डा. आरडी सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. अजेय सिंह, डा. एमएल मौर्य, शिप्रा सिंह, सीताराम चैरसिया, अलका सिंह, निकिता तिवारी, मोहन सिंह, हेमलता, शुभम्, सोनल आदि उपस्थित रहे।