.JPG)
जौनपुर। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने मुख्यमंत्री के विकास कार्यक्रमों की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में डा0 राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम,मा0 जनेश्वर मिश्रा योजना, मनरेगा, इन्दिरा आवास, लोहिया आवास, समाजवादी पेंशन, सभी प्रकार की छात्रवृत्ति, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, किसान के्रडिट कार्ड, कौशल विकास योजना, नेडा, पेयजल योजना, राजीवगांधी विद्युतीकरण योजना, कार्यदायी संस्थाओं के वित्तीय वर्ष 2012-13 व 2013-14 के विभागवार,विन्दुवार कार्यों की गहन समीक्षा किया। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि समयवद्ध एवं गुणवत्तायुक्त कार्य शीघ्र पूर्ण करें, धन उपलब्ध रहने के बावजूद कार्य न पूर्ण करने वाले संस्थाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए संबंधित सचिवों को पत्र प्रेषित कराने का निर्देश जिला विकास अधिकारी तेजप्रताप मिश्र को दिया। 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं की समीक्षा किया। सहायक अभियंता राजकीय निर्माण निगम आर0एन0यादव ने बताया कि शाहगंज तहसील में सभागार का निर्माण कार्य एक सप्ताह पूर्व शुरू कर दिया गया है। डी.पी.आर.ओ. ए0के0सिंह को तेरहवें वित्त एवं राज्य वित्त योजना के अन्तर्गत कराये गये कार्यों की जाॅच सभी खण्ड विकास अधिकारी से कराकर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट के साथ-साथ उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्यवाही करे/प्रस्तावित करें। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 आई0ए0खान को पशुओं के टीकारण एवं गर्भाधान कार्य कराने के लिए बधाई दिया। जिलाधिकारी ने जिले के सभी अधिकारियों को अपने कराये गये कार्यों का भौतिक सत्यापन करा लें। सभी अधिकारी/कर्मचारी जनता के साथ अच्छे से व्यवहार करें तथा उनकी समस्याओं का निस्तारण मानवीय आधार पर करें। उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी को मनरेगा में खराब कार्य करने वाले खण्ड विकास अधिकारियों को सचेत करने के साथ ही शीघ्र ही लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया । श्रम विभाग द्वारा 8 हजार मजदूरों के बच्चों को साइकिल वितरण कराने का प्रचार-प्रसार न कराने तथा मात्र 557 आवेदन पत्र आने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा प्रमुख सचिव श्रम को पत्र प्रेषित करने का निर्देश जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र को दिया। जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह को प्राइवेट दुकानदारों द्वारा अधिक मूल्य पर यूरिया की बिक्री करने पर रोक लगाने का निर्देश दिया। उप निदेशक कृषि आर0के0सिंह को सभी स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में खाद बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अधि0 अभियंता विद्युत वी0के0सिंह, ए0के0मिश्र, आर0डब्लू पौल को खराब ट्रान्सफारमरों को एक सप्ताह के भीतर हरहालत में बदलने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पीसी0श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी0के0यादव, डीएफओ ए0के0सिंह, डीडीओ तेजप्रताप मिश्र,पीडी एस0एन0चैधरी,डीएसटीओ आर0 एन0यादव, डिप्टी कलेक्टर ममता मालवीय, जिला समाज कल्याण अधिकारी के0के0त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि आर0के0सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।